टूरिज्म पर भी corona की मार, हर तरफ सुनसानी छाई

-aasan बैराज वेटलैंड में पानी में खड़े पेडल खड़े  बोट सूखे

Dehradun, कोरो ना के साइड इफेक्ट देखिए। लोगों के साथ अब टूरिज्म पर भी जबरदस्त मार पड़ी है। Tourist places  ठप पड़े हुए हैं। कोई आवाजाही नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी तरफ इन पर्यटक स्थलों पर मौजूद कीमती सामान भी पड़े पड़े सड़ रहा है। विकासनगर के आसान वेटलैंड कंजरवेशन में हर वर्ष पिक सीज़न में tourist ki जबरदस्त आमद रहा करती थीं। जहां पहुंचकर टूरिस्ट पैडल बोट का आनंद उठाते थे, लेकिन इस बार  corona  की ऐसी मस्त पड़ी मार पड़ी, यहां मौजूद लाखों रुपए के पेडल बोट भी खराब हो गए। एक बोट की कीमत एक लाख से भी ज्यादा बताई जा रही। लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तकनसोया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *