देहरादून, उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर डोईवाला विधानसभा में हुआ बड़ा उलटफेर। बीजेपी ने दीप्ति रावत की जगह चंद घंटों के भीतर नए उम्मीदवार के तौर पर बृज भूषण गैरोला का नाम फाइनल किया है। दरअसल, यहां दीप्ति रावत का काफी विरोध हो गया था। ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नही लेना चाहती थी। गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि बृज भूषण गैरोला आज नामांकन करेंगे। हालांकि, डोईवाला में भाजपा में बगावत चरम पर पहुंच गई है जितेंद्र नेगी सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। देखने की बात ये होगी कि पार्टी बगावत को कितना मैनेज कर पाती है।