देहरादून, राजपुर रोड से डीएल रोड की तरफ पैदल आ रही महिला का पर्स छीनकर एक आदमी फरार हो गया। ये व्यक्ति स्कूटी सवार फरार था। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस को उसकी तलाश है, जो पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूनम निवासी डीएल रोड ने बताया कि वह एक सोसायटी में घरों में काम करती है। सुबह आठ बजे घर से काम के लिए निकलती है और शाम साढ़े सात बजे लौटती है। 28 जनवरी की शाम को वह पैदल घर की तरफ आ रही थी। डीएल रोड के निकट पीछे से आया स्कूटी सवार उसका पर्स झपटकर छीन लिया। कुछ आगे तक महिला ने उस व्यक्त पीछा किया, लेकिन वह से भाग गया।
महिला ने पुलिस को बताया उसके बैग में 10 हजार नकद, फोन, कान के टाप्स व कुछ कागज थे। फिलहाल, महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी पकड़ के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है , फरार आरोपी जल्द पकड़ में होगा।