CM त्रिवेंद्र रावत के ट्विटर अकाउंट पर छेड़खानी, जांच शुरू, हो सकती है गिरफ्तारी

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी 2020 प्रातः 08.41 बजे उनके व्यक्तिगत ट्वीटर एकाउंट से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते एक ट्वीट किया गया था। जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूल ट्वीट में छेड़ छाड़ कर सरकार के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। इस पोस्ट को एडिट कर वायरल करके उनकी छवि को धूमिल करने तथा जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री  ने इस सम्बन्ध में अविलम्ब जांच कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपपुलिस महानिरीक्षक देहरादून को निर्देश दिए हैं।