देहरादून, उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को अचानक एक साथ 20 नए मामले सामने आए है। इस प्रकार से उत्तराखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 173 तक पहुंच गई है।माना जा रहा है कि इसी रफ्तार से राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा होते रहा तो संख्या जल्द ही 200 के पार पहुंच जाएगी।