देहरादून। नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनो द्वारा कोरोना के चक्कर में आवश्यक सेवाओं से दूर रहने वालों की मदद को हाथ बढ़ाए। वार्डनों किनोर से पका हुआ भोजन , दूध के पैकेट के साथ कच्चा राशन वितरित कियांकलज्ञा।
ये राशन दून केआर्थिक रूप से कमजोर मजदूर, अशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों की भूख दूर करने के उद्देश्य से पुष्पक ज्योति IPS निदेशक नागरिक सुरक्षा एवं कमाडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड, सिटी मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल के सहयोग से डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्यवार्डन के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनो द्वारा देहरादून के प्रमुख स्थानों पर बसे लोगों को पका भोजन,दूध के पैकेट तथा कच्चा राशन निम्न क्षेत्रों में उपलब्ध करवाया गया।
1-करनपुर
2- नैशविला रोड
3-धामावाला मस्जिद
4-बिंदाल पुल
5- राजेंद्र नगर चौक
6-अधौईवाला रिस्पना नदी
7-झंडा बाजार
8-लक्खी बाग
9- ओम सिटी
10- घंटाघर
11-पटेल नगर
12-हाथी बडकला
13-धर्मपुर
14-अजबपुर कलां
15-रेलवे स्टेशन
16-मोती बाजार
17-आनंद चौक
18- साला वाला
19- राजपुर
20-जाखन
21- वन विहार
बताया गया गया है कि सामग्री का विवरण के तहत कच्चे राशन के पैकेट-158 (प्रति सवा छह: किलोग्राम)। आधा लीटर दूध के 100 पैकेट, पका भोजन के 450 पैकेट, मास्क -100, Gloves-100, Sinthes iser-100, चावल-50 किग्रा०, दाल- 35 किग्रा ० प्रभागीय वार्डन उमेश्वर सिंह रावत द्वारा रात्रि में भी हाथी बडाला स्थत सोनू के घर पर तथा वनविहार सिथत पूनम के घर पर भु रात्रि का भोजन उपलब्ध करवाया गया। उपरोक्त सभी सामग्री नागरिक सुरक्षा देहरादून के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी एहतियात सुरक्षा सामाजिक दूरी बनवाकर , मास्क पहनकर तथा अच्छी तरह से हाथ धौकर साथ में उमेश्वर सिंह रावत,डा०विश्व रमन,नरेंद्र लूथरा,महेश गुप्ता,रामकुमार शर्मा, विनोद कश्यप, डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, योगेन्द्र चौधरी, श्रीधर शर्मा ,मुंशिर अंजुम, चंद्रा स्वामी ,नीरज उनियाल, राजकुमार,बलविंदर सिंह, गुरजीतसिंह, आयुष चंदेल, गौरव जायसवाल,कमल अग्रवाल, डॉ अशरफ खान,शिवम् अग्रवाल, महेश भट्ट,योगेश गुप्ता ,विपिन चाचरा, कविंद्र गौड,शारदा गुप्ता, पंकज जैन,अनिल गोयल,जे एन कन्नौजिया,आलम सिंह रावत, नितिन कुमार, कमल अरोड़ा, आदि अनेक सक्रिय वार्डनो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे निर्धन नागरिकों को सेवा कार्यों के अंतर्गत उपरोक्त सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। इस प्रकार की विशेष आवश्यक सेवा प्राप्त करने वाले नागरिकों ने खुले दिल से नागरिक सुरक्षा देहरादून के अधिकारियों एवं सभी वार्डनो को दिल से दुआएं देकर सभी का धन्यवाद किया। इसके साथ साथ वार्डनो द्वारा जाखन, दिलाराम बाजार, घंटाघर तथा दर्शन लाल चौक पर पुलिस अधिकारियों के साथ मास्क और ग्लब्स पहनकर ड्यूटी देकर आवागमन कर रही जनता को सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क और ग्लब्स पहनकर रहने हेतु जागरूक किया गया। इस प्रकार सेवा कार्य करने पर शासन प्रशासन की ओर से बी एस बुधियाल PCS- अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व ने डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्य वार्डन सहित सभी वार्डनो का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी वार्डनो जनता कर्फ्यू का सम्मान करते हुए अपने घरों में ही रह कर भयानक बीमारी से दूर रहें तथा संक्रमण से पूरी तरह बचने हेतु सभी को सहयोग देने का संदेश दिया।। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल, स्वयं सेवक द्वारा दी गई.