देहरादून, कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार भले ही कम दिख रही हो, लेकिन एक बार फिर से सरकार ने कोरोना कफ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, बढ़ाए गए इस कफ्यू में सरकार ने काफी रियायतें दी हैं. व्यापारियों की बातों को माना है. कहा है कि पर्यटन नगरियों जैसे मसूरी व नैनीताल में संडे को भी मार्केट खुला रहेंगे. बदले में मंगलवार काे ये दोनों शहर बंद रहेंगे. दरअसल, लगातार व्यापारी वर्ग व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने पर मांग कर रहे थे. यहां तक कि मसूरी के व्यापारियों ने तो पिछले दिनों सीएम आवास तक का कूच किया था. इसके बाद तमाम चिंतन व मनन के बाद सरकार ने व्यापारियों को राहत दी है.
-नई व्यवस्था के तहत जिम व कोचिंग सेंटर्स 50-50 % क्षमता के साथ खुल सकेंगे
-बाजारों का समय भी 7:00 बजे तक का नियत किया गया.