डीजीसीए ने राहत कार्यों लिए हेली सेवाओं पर लगाई थी रोक
उत्तराखंड में राहत कार्य में डीजीसीए की निगरानी में हेलीकॉप्टर उड़ेंगे। दरसअलदरसअल,शनउत्त में आए कारण वहां बचाव और राहत कार्य जोरों पर हैं। सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण राहत कार्य केवल हेली सर्विस से किए जा रहे हैं लेकिन पिछले दिनों उत्तरकाशी के आरा कोर्ट इलाके मैं दो हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने के कारण डीजीसीए ने वहां निगरानी रखनी शुरू कर दी है। हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते शुक्रवार को डीजीसीए ने इन्हें ली सेवाओं को निलंबित कर दिया था सरकार ने बीते शनिवार को इसको लेकर डीजीसीए के सामने अपना पक्ष रखा इसके बाद डीजीसीए ने राहत कार्यो के लिए सशर्त हेली सेवा संचालन की अनुमति दी है। बताया गया है कि जब तक सरकार हेली सेवाओं के संचालन को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर नहीं बनाती तब तक फैली सेवाएं उनकी निगरानी में संचालित होंगी। हेलीकॉप्टर की लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पिछले दिनों डीजीसीए की टीम ने इस का दौरा किया था।