श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में उच्च स्तरीय बैठक
* श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं मुख्यकार्याधिकारी व अधिशाषी अभियंता सहित पर्यटन विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।
* श्री केदारनाथ में आपदा में अस्तित्व खो चुके कुंडों, वेटिंग रूम, यात्री सुविधाओं, मंदिर समिति की धर्मशालाओं, पुजारी आवास एवं कर्मचारी आवास बनाने पर चर्चा।
*श्री बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाएं बढाये जाने पर वृहत चर्चा।
* अहमदाबाद से बैठक में शामिल हुए श्री केदारनाथ में पी.एम.ओ.नामित आर्किटेक्ट नकुल शाह।
देहरादून: 15 सितंबर। उत्तराखंड के पर्यटन- धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में आज आयोजित बैठक में श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ में यात्री सुविधाओं हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जाने पर चर्चा हुई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी है। बैठक में पर्यटन मंत्री ने श्री केदारनाथ धाम के कायाकल्प करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त किया। उन्होंने कहां कि सरकार श्री बदरीनाथ -केदारनाथ सहित उत्तराखंड चार धाम एवं सभी तीर्थस्थलों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान मंदिर समिति को भारी क्षति हुई। जिसकी भरपाई नहीं हो पायी है। केदारनाथ में हंस कुंड,उदक कुंड, रेतस कुंड,आदि गुरू शंकराचार्य समाधि स्थल, गौरीकुंड का पुनरोदय, यात्री वेटिंग शेड, वेटिंग रूम, भोग मंडी निर्माण, मंदिर समिति कार्यालय, प्रशासनिक भवन, पुजारी निवास एवं कर्मचारी आवास के कार्य एवं बदरीनाथ में यात्रियों की सुविधाओं संबंधी योजनाओं को मास्टर प्लान में रखा गया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि श्री केदारनाथ में और अधिक त्वरित गति से विकास एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बैठक में ब्यापक चर्चा हुई है। उनके द्वारा बैठक में श्री बदरीनाथ में भी तीर्थयात्रियों की सुविधाओं हेतु सुझाव रखे गये। बैठक में श्री केदारनाथ पुनरोद्धार योजना हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय से नामित अहमदाबाद से आर्किटेक्ट नकुल शाह बैठक में शामिल हुए। बैठक के निर्णय के अनुसार मास्टर प्लान में श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम से संबधित विकास कार्यों को मास्टर प्लान में शामिल किये जाने की बात कही गयी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी ने श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं हेतु निर्माण कार्यों की आवश्यकता का ब्योरा बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में पर्यटन-धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, आर्किटेक्ट नकुल शाह, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के जिला पर्यटन अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।