परेड ग्राउंड में नेशनल आरोग्य मेले 2020 में विशेषज्ञों के पास पहुंचे हजारों लोग

-आरोग्य मेला २०२० के चौथे दिन आयुर्वेदा, होम्योपैथी नाड़ी परिक्षण, आयुर्वदिक न्यूरो थैरेपी के विशेषज्ञों के अब तक ग्यारह हजार लोगो ने मुफ्त परामर्श परिक्षण करवाया

-आज मेले में आयोजित एस डी जी एस सेमिनार में मुख्या अतिथि श्री विश्वास दावर, चेयरमैन, उत्तराखंड, अर्बन एनवायरनमेंट कन्सेर्वटिव कौंसिल की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई जिसमे कि श्री आनंद स्वरुपआई ए एस, एडिशनल सेक्रेट्ररी, आयुर्वेदा एण्ड यूनानी सर्विसेज, डॉ. मनोज पंत, ऐसीइओसी, पीपीजी, प्लानिंग डिपार्टमेंट, उत्तराखण्ड सरकार, श्री अनिल तनेजा क्षेत्रीय निदेशक चैप्टर पीएचडी चैंबर ने भी अपने विचार रखे

––—————————

 देहरादून, 15 फरवरी 2020: परेड ग्राउण्ड देहरादून में चल रहे आरोग्य मेला 2020 के चौथे दिन हजारो लोग आज सुबह से मेला देखने आये  जिसमे से अभी तक ग्यारह हजार लोगो ने पिछले चार दिनों में आयुर्वेदा, होम्योपैथी, नाड़ी परिक्षण, आयुर्वदिक न्यूरो थैरेपी, दर्द रहित दन्त निष्कासन वैध और पंचकर्म विशेषज्ञो से निशुल्क परामर्श परीक्षण और निशुल्क दवाइया प्राप्त की और इन लोगो ने आगे भी आयुर्वेदिक और होम्योपथिक चिकित्सा से अपना इलाज करवाने के लिए प्रेरित हुए । इस मेले में आज विभिन्न वैधो और आयुर्वेदाचार्यो द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने दर्शको को आयुर्वेदा और होम्योपैथी के बारे में जानकारी दी तथा उनके प्रश्नो का भी जवाब दिया  इसी क्रम में आयुर्वेदा के विभिन्न स्कूलों के बीच आयुर्वेद और आयुष के ऊपर क्विज कम्पटीशन भी करवाया गया जिसमे छात्र और छात्रों ने भाग लिया 

एस डी जी एस सेमिनार में मुख्या अतिथि  विश्वास दावर, चेयरमैन, उत्तराखंड अर्बन एनवायरनमेंट कन्सेर्वटिव कौंसिल की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई जिसमे कि आनंद स्वरुप, आई ए एस, एडिशनल सेक्रेट्ररी, आयुर्वेदा एण्ड यूनानी सर्विसेज, डॉ. मनोज पंत ऐसीइओ सीपीपीजी, प्लानिंग डिपार्टमेंट उत्तराखण्ड सरकार,  अनिल तनेजा क्षेत्रीय निदेशक चैप्टर पीएचडी चैंबर ने पब्लिक हेल्थकेयर के प्रति आयुष की प्रभावशीलता पब्लिक हेल्थकेयर प्रशामक देखभाल, कैंसर, मातृत्व, बाल देखभाल ,जराचिकित्सा, खेल देखभाल के प्रति आयुष की प्रभावशीलता संचारी और गैर-संचारी रोगों का उन्मूलन लाइफस्टाइल केयर क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए आयुष में कौशल और उद्यमिता विकास जैसे विषयो पर अपने विचार प्रकट किये  अनिल तनेजा क्षेत्रीय निदेशक चैप्टर पीएचडी चैंबर कहा हमें बहुत ख़ुशी है कि हमने इस आरोग्य मेला का आयोजन किया जिसको कि लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है और हजारो लोग यहाँ से प्रशिद्ध वैद्यो , होम्योपैथी डॉक्टरों के पास निशुल्क परामर्श और परिक्षण के लिया 

आज समापन, केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

 संडे को  मेले का समापन समारोह शाम तीन बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमे कि मुख्या अतिथि यूनियन मिनिस्टर, एच आर डी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी रहेंगे । समापन समारोह पर शाम सादे तीन बजे दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना होगी उसके बाद उत्तराखंड की ऑफिसियल योग अम्बेस्डर और योगा वर्ल्ड चैंपियन दिलराज प्रीत कौर योग की विभिन्न आसनो की प्रस्तुति होगी  इसके बाद भूतपूर्व चेयरमैन पीएचडी चैंबर उत्तराखण्ड का सम्बोधन होगा, श्री वीरेंदरा कालरा, वर्तमान चेयरमैन पीएचडी चैंबर उत्तराखण्ड का सम्बोधन होगा । विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड कि जानीमानी मॉडल और एक्ट्रेस अनुकृति गुसांई और विशिष्ट अतिथि श्री खजान दास, विधायक, राजपुर रोड द्वारा सम्बोधित किया जायेगा । इसके बाद इस पांच दिवसीय आरोग्य मेले में विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेताओं को मुख्या अतिथि द्ववार पुरुष्कृत किया जायेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *