–बेखौफ इस्तेमाल हो रहा है मंडी में पॉलिथीन का प्रयोग
-मंडी सिमिति ने बनाई इंफोर्समेंट टीम, छापेमारी होगी लगातार
देहरादून, पॉलिथीन के खिलाफ देहरादून मंडी सिमटी ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा के निर्देश पर मंडी सचिव ने निरीक्षकों के सहयोग से एक इंफोर्समेंट टीम का गठन किया। टीम ने पूरी मंडी में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें 60 केजी पॉलिथीन बरामद कुया और 23 व्यापारियों के खिलाफ नोटिस भेजे। चेतावनी दी कि पॉलिथीन का इस्तेमाल किया गया तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। दरसल, पहले भी मंडी की और से पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाए जाते रहे हैं , लेकिन अभी भी मंडी में पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है।