देहरादून। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2019 में मतदान के लिए ईवीएम के साथ ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। राज्य के सभी मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य द्वारा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिलों में प्रत्येक ग्राम कक्ष / मोहल्लों आदि में ईवीएम व वीवीपीएटी जागरूकता और प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 01 जनवरी से, चमोली और रूद्रप्रयाग में 02 जनवरी से, टिहरी गढ़वाल में 07 जनवरी, बागेश्वर में 09 जनवरी से, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंहनगर में 10 जनवरी से, नैनीताल में दिनांक 01 जनवरी, 2019 से प्रारम्भ किया गया है। देहरादून में 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी में