हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 डिस्ट्रिक्ट में एक साथ होंगे इलेक्शन
सुदूरवर्ती इलाके देवल, थराली, नारायणबगड़, अगस्त्यमुनि, चकराता, देवप्रयाग में तीसरे चरण में होंगे इलेक्शन
डोईवाला, रायपुर, पूरी, उखीमठ, रुद्रपुर, ताकुला, चम्पावत, बागेश्वर, हल्द्वानी, पिथिरागढ़ में फर्स्ट फेज में चुनाव
देहरादून।लंबे समय से वाइट् एंड वाच की इस्थिति में थे उत्तराखंड में पंचायत चुनाव। लेकिन अब छोटी सरकार के चुनाव की तारीख घोसित कर दी गयी है। राज्य में इसके लिए पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव छह अक्टूबर से तीन चरणों में कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में 66 हजार से ज्यादा पदों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त चंद्रखेखर भट्ट ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पहले चरण का चुनाव छह अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। वहीं तीनों चरणों के चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को जारी होंगे। नामांकन तिथि 20 सितंबर से 24 सितंबर रखी गई है। नामाकंन दाखिल की तिथि 25 सितंबर से 27 सितंबर रखी गई है। नाम वापस की तिथि 28 सितंबर रखी गई है। निर्वाचन चिह्न आवंटन की तिथि पहला चरण की 29 सितंबर, दूसरे चरण की 4 अक्टूबर और तीसरे चरण की 9 अक्टूबर रखी गई है।