उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कल दम तोड़ने वाले बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई थीं। हालांकि एक युवक की रिपोर्ट आनी बाकी है। दरसअल, कल दून हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक बुज़ुर्ग और दूसरा युवक था। हैल्थ विभाग ने दोनों के मृत्यु के बाद सैंपल लिए। लेकिन बुजुर्ग में पॉजिटिव के लक्षण नहीं मिले हैं। अब युवा के रिपोर्ट का इंतजार बाकी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग २१ मार्च को दुबई से लौटे थे और दिल्ली में quarntine किए गए थे। देहरादून आने के बाद पिथौरागढ़ निवासी दो दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। और उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल अब तक उत्तराखंड में corona se कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन ४६ पॉजिटिव सामने आए हैं, बदले में २३ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।