आबकारी विभाग में भर्तियां, शारारिक परीक्षा में 33 महिलाओं ने भी मारी बाजी

 

दून डिस्ट्रिक के 16 पदों के लिए ही रही है भर्ती

154 सलेक्ट, जिसमें 121 पुरुष और 33 महिलायीं शामिल।

देहरादून,  17 सितम्बर 2019,  जनपद में 16 सितम्बर से आबकारी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दशता परीक्षा महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज में आयोजित की जा रही है। आज 690 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें 536 अभ्यर्थी (पुरूष 459 एव महिला अभ्यर्थी 77 )अनुपस्थित रहे। आज कुल 154 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 121 पुरूष एवं 33 महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 67 अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें 37 पुरूष एवं 30 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं तथा 84 पुरूष एवं 03 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नही हो पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *