देहरादून वासियों को एक बार फिर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा। आगामी २३ फरवरी से लेकर के 21 मार्च तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित होंगे इसमें 3 t-२०, 5 वन डे और एक टेस्ट मैच आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। दोनों देश आपस में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले आईलैंड ने पाकिस्तान के साथ पहला टेस्ट मैच खेला जिसमें हार का सामना करना पड़ा। जबकि अफगानिस्तान ने पिछले साल भारत के साथ पहला टेस्ट मैच खेला था और हार का सामना करना पड़ा था। देहरादून का अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है।