देहरादून, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के फर्स्ट डे 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें सर्वाधिक तीन नामांकन पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर दाखिल किए गए। पहले दिन 416 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
::जिलेवार नामांकन पत्र बिक्री हुए:;
पिथौरागढ़ में 29 नामांकन पत्र बिके।
पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 52 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
शेष जिलों में केवल नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
सबसे अधिक 101 नामांकन पत्र देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर लिए गए।
बागेश्वर की दो विधानसभा सीटों के लिए चार
रुद्रप्रयाग की दो सीटों के लिए 13
चमोली की तीन सीटों के लिए नौ
अल्मोड़ा की छह सीटों के लिए 19
टिहरी की छह सीटों के लिए 19
हरिद्वार की 11 सीटों के लिए 62
ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों के लिए 70
चम्पावत की दो सीटों के लिए 10