15 मार्च को मिला था पहला केस देहरादून में, अब तक कुल मरीजों की संख्या एक लाख पहुंचने के करीब, डेढ़ हजार कम
देहरादून, उत्तराखंड में बीते मार्च माह 2020 से शुरू हुआ कोरोना महामारी का प्रकोप जहां बीते सितंबर माह में चरम पर पहुंच गया था, वहीं एक बार अब निरंतर कोरोना रोगियों के नए मामलों में कमी आ रही है। अभी पिछले करीब एक सप्ताह की बात करें तो प्रदेश में 50 से लेकर 80 के बीच नये मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को आज प्रदेश में कोरोना के 137 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 98448 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 94462 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। रविवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 5, चम्पावत में 0, देहरादून में 53, हरिद्वार में 41, नैनीताल में 14, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2, ऊधमसिंह नगर में 15 एवं उत्तरकाशी में 1 मामले शामिल है। आज रविवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 32 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।