देहरादून, देहरादून में जिला प्रशासन ने भी मार्केट का एक नया रूल निकाल दिया है कोरोनाा कार्य देहरादून केे बाजा का यह नया नियम हर किसी को शंका में डाल रहे रहे हैं। कुछ लोगों के अंनुसार राशन की दुकानों का खुलने का वक्त रात 8 तक है, जबकि शराब की दुकानों का समय 11 बजे रात तक किया हुआ है। यकीनन कुछ लोगों को ये अच्छा लग रहा होगा लेकिन आम लोग इससे इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं। सभी k कहना है कि कॉरोनाकाल में जब राशन कि दुकानों के लिए रात 8 बजे का समय सुनिश्चित किया गया है तो आखिर शराब की दुकानों के लिए रात 11 बजे तक क्यों।