– 24 जनवरी को बालिका दिवस पर विधानसभा में एक दिन के सीएम की कुर्सी की मिली जिम्मेदारी
देहरादून, 24 जनवरी को बालिका दिवस पर सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी. इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित भी होगी. इसके लिए दर्जन से ज्यादा डिपार्टमेंट अपना प्रजेंटेशन देंगे. इसकी स्वीकृति और निर्देश सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दे दिए गए हैैं.
एशियन लीडरशिप में कर चुकी हैं प्रतिभाग
सृष्टि रुड़की के एक कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की स्टूडेंट्स हैं. लेकिन सृष्टि अपने टैलेंट के बदौलत कई देशों में इंडिया को रिप्रेजेंट किया है. सृष्टि ने 11 अक्टूबर 2018 को इंटरनेशनल गल्र्स डे पर जर्मन व अमेरिका दूतावास में अपना संबोधन दिया है. जबकि वर्ष 2019 में थाईलैंड के बैंकाक में हुए एशियन गल्र्स लीडरशिप समिट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया है. सृष्टि कहती हैं कि उन्होंने गत वर्ष सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में मुलाकात के दौरान गल्र्स चाइल्ड अब्यूज पर एक दिन का सत्र बुलाने का आग्रह भी किया था. सृष्टि ने बाकायदा, अपना एक कैंपेन भी शुरु किया है. जिसके जरिए वे जरूरतमंद बच्चों को नोट बुक तैयार कर उपलब्ध कराती हैं. कहती हैं, इस अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा।