देखिए, दून से लेकर आस पास के शहरों में कैसे- कैसे जुगाड गाड़ियां चलती हैं, लेकिन विभाग ने भी कहर बरपाया, कटर से अवैध जुगाड़ काट डाले

देहरादून, कहते हैं इंडिया में सब कुछ जुगाड़ से चलता है। काफी हद तक जुगाड के ये उदाहरण इस बात को साबित भी कर रहे हैं। ऐसे जुगाड आपको देहरादून से लेकर तमाम इलाकों और शहर के आउटर इलाकों में नजर आ जाएंगे। लेकिन इस बार परिवहन विभाग की इनके ऊपर नजरें इनायत हुईं। एक के बाद एक एक करके, सैकड़ों जुगाड़ों पर विभाग ने जमकर कारवाई की। बताया जा रहा है कि ये सरकार के नियम कानून में धूल झोंककर टैक्स चोरी के नाम पर सरकार के ख़ज़ाने पर भी चपत लगा रहे थे। इसलिए इन पर जमकर कारवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *