देहरादून, केदारनाथ में अचानक बर्फबारी होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने पहले ही सूचना दे दी थी कि 7 मार्च से राज्य में मौसम के बदलाव होने की संभावना है। इसी को देखते हुए केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हुई है । जिसका असर देहरादून में भी देखने को मिल रहा है ठंड बढ़ गई है, इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश की भी सूचना है। खास बात ये है कि कल तक लगातार टेंपरेचर बढ़ने से गर्मी हो रही थी। लोग गर्मी को देखते हुए परेशान हो रहे थे।