Deheadun, होटल को मिलने वाली बुकिंग की रकम लेकर मैनेजर रफ्फूचक्कर हो गया। डीआईजी/एसएसपी के आदेश पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अनिबेन राय निवासी होटल पथिक, बंगाली लाइब्रेरी रोड ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह होटल की मालकिन हैं। बताया कि होटल का कामकाज मैनेजर अमित कक्कड़ संभालता था। अमित ने दिसंबर माह में होटल में कमरा बुक करने के एवज में ग्राहकों से 83 हजार रुपये लिए थे, लेकिन उसकी रसीद ग्राहक तक को नहीं दी। 16 दिसंबर को उन्होंने डालनवाला कोतवाली में आरोपी की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 7 जनवरी को उन्होंने एसएसपी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद गुरुवार को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित अमित कक्कड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।