देहरादून 14 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी दी है कि 16 अक्टूबर(शुक्रवार) को विधानसभा परिसर, देहरादून में 101 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगाl स्पीकर ने इसको ऐतिहासिक क्षण बताया है. दअरसल, पहले यह कार्यक्रम 21 सितंबर को संपन्न होना था, लेकिप विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 16 अक्टूबर को विधानसभा में प्रातः 10.30 बजे 101 फिट ऊंचे तिरंगे का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही ध्वज के साथ शोभायात्रा इसका मुख्य आकर्षण होगा. स्पीकर ने कहा है कि राष्ट्रध्वज हमारे देश की आन, बान व शान का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक राष्ट्र का अपना एक प्रतीक चिन्ह होता है. जिससे उसकी पहचान बनती है तिरंगा हमारे देश के भाईचारा व एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा है कि हमारा राष्ट्र विभिन्न जातियों, विभिन्न धर्मों विभिन्न संस्कृतियों का देश है. लेकिन इस देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हमारे देश के संविधान ने किया है. श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब, 101 फिट ऊंचा तिरंगा विधानसभा परिसर में लहराया जाएगा. कहा है कि इस कार्यक्रम में अनेक विधायकों एवं सेना के अनेक अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है.