देहरादून , उत्तराखंड में रोज corona मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पंद्रह मार्च को स्टेट में पहला मामला सामने आया। तब से लेकर आज तक लगातार मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन सैटरडे का दिन राज्य के लिए बेहद चौकाने वाला था। Corona के लिहाज से ऐसा पहला दिन था जब एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मामले सामने आए। इससे पहले दो दिन केवल छह छह मामले सामने आए हैं। इधर, संडे को एक और मामला सामने आया है। ये पॉजिटिव ऋषिकेश का बताया गया है। इसी प्रकार से मरीजो की संख्या अब तक प्रदेश में हुई 92, बताया जा रहा है कि जिसमें संक्रमण पाया गया, वो महाराष्ट से लौता था, जिसका सैंपल भेजा गया था। अब उसमें corona पुष्टि हुई थी। जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति 15 मई को लौटा था और ऋषिकेश में आशुतोष नगर का बताया जा रहा है। फिलहाल व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन है।