– आरोपी इलाहाबाद का रहने वाला, घटना ऋषिकेश की
– धोखे से ड्रग्स का सेवन कराया, उसके बाद जबरदस्ती फिजिकल संबंध बनाए
ऋषिकेश, मुनिकीरेती क्षेत्र में फ्लैट लेकर रह रही एक अमेरिकन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुनिकीरेती थाने में 37 वर्षीय अमेरिका मूल की एक महिला ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि तपोवन क्षेत्र में टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले अभिनव राय निवासी इलाहाबाद हाल में मुनिकीरेती ऋषिकेश निवास करने वाले के साथ दोस्ती हुई थी. आरोप लगाए गए हैं कि अभिनव ने उसे अपने फ्लैट में बुलाकर उसे धोखे से ड्रग्स का सेवन करवाया. उसके बाद उसके साथ कई बार जबरदस्त्ती शारीरिक संबंध बनाए. जैसे ही महिला अपने फ्लैट में रहने लगी तो अभिनव ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. यही नहीं बीती पांच अक्टूबर की रात्रि आरोपी फ्लैट की बालकनी के रास्ते से शीशा तोडक़र पीड़ित के फ्लैट में पहुंच गया. इस दौरान उसने मारपीट तक कर दी. महिला के मुताबिक आरोपी के पिता सेना से रिटायर अधिकारी हैं. वे खुद इस मामले पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि मामले पर केस दर्ज किया गया है. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अमेरिका में नौकरी करती हैं. मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में उनका फ्लैट है, जहां वह हर साल आती रहती हैं. लेकिन गत वर्ष नवंबर महीने में वह ऋषिकेश आई थीं, कोरोना के कारण वापस नहीं जा पाई.