डोईवाला, विभाग जल संस्थान की लापरवाही देखिये, डोईवाला के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड सात अठूरवाला के कंडल क्षेत्र में लंबे समय से दूषित पेयजल नलों से आ रहा है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। अब क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण धरना, प्रदर्शन के बजाय अपने घरों से गंदा पानी बोतलों में भरकर ट्यूबवैल के सामने एकत्र होकर गुस्से का इजहार किया है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जिस कारण घरों में दूषित पेयजल पहुंच रहा है। अन्य लोगों का आरोप है कि गंदे पानी से उनके आरओ व गीजर भी खराब हो गए हैं। वहीं, इस पानी से घर में धुलाई करने पर भी मिट्टी-मिट्टी होती जा रही है। मौके पर आशीष बिजलवान, सुंदर राणा, प्रतिमा बिष्ट, डीएल गोड, मनोज थपलियाल, ऋषि राम रतूड़ी, विनोद आदि मौजूद रहे। इधर, जल संस्थान के अशिकारियों का कहना है कि जिस ट्यूबवैल से वर्तमान में पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी। वह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए अन्य ट्यूबवैल से लाइन जोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी।