– सरकार का दावा, जल्द शुरू हो जायेगी भर्ती प्रक्रिया
dehradun, वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के 894 नए पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए विभाग ने अध्याचन भेज दिया है. सरकार का मानना है कि कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है. मीडिया से बातचीत में वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने बताया कि वन विभाग में फील्डकर्मियों की कमी को दूर किया जा रहा है. पूर्व में निकाली गई भर्ती में अकारण विलंब हुआ, लेकिन अब प्रयास हैं कि प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाए. 1218 पदों पर की जा रही भर्ती में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा बाकी रह गई है.