डेढ़ महीने बाद खुली दून में किताबों की दुकानेँ, व्यापारी खुश

देहरादून, करीब डेढ़ माह पहले प्रशासन की कार्रवाई से बंद पुस्तक विक्रेताओं की दुकानें आखिरकार खुल गई हैं. व्यापारियों के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा नायब तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित कर पुस्तक विक्रेताओं की सील की गई दुकानों को खुलवाया गया. दरअसल, करीब डेढ़ महीना पहले प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील किया था. आरोप थे कि महंगे दामों पर किताबे सेल की जा रही हैं. जिससे अभिभावक परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर बाकायदा, पुस्तक विक्रेताओं की खोली गई के बावत दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैंसोन व दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन रणधीर अरोड़ा द्वारा इसका विरोध किया गया था. इसके बावजूद भी जब प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई, तब व्यापारियों ने कोर्ट की शरण ली थी. जिसके बाद अब पुस्तक विक्रेताओं ने कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम की मौजूदगी में अपनी दुकानें खोल दी हैं. ब्रदर्स पुस्तक भंडार राजपुर रोड, नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड व एशियन बुक डिपो कॉन्वेंट रोड शामिल रहे.