देहरादून, इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. इसको लेकर उनके फैंस व परिवारजन दुखी हैं. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पवनदीप राजन चंपावत से दिल्ली के लिए जा रहे थे. इस दौरान बताया जा रहा है कि गजरौला हाईवे के पास उनकी कार पीछे से ट्रक से टकरा गई. जिसमें उनके हाथ व पैरों में काफी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ उनके कुछ फ्रेंड्स भी मौजूद थे. फिलहाल, मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें नोएडा रेफर किया गया है. ज्ञात रहे इंडियन ऑइडल सीजन 12 के विनर पवन दीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया हुआ है. बताया जा रहा है कि पवनदीप अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2.30 बजे कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली जा रहे थे. गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई.