क्या इस बार बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा की दरों में कोई बढ़ोतरी तो नहीं हुई है.. आप भी जानिए…

देहरादून, दुनियाभर में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति ने देश-दुनिया के यात्रियों के लिए वेबसाइट पर अपनी ऑनलाइन बुकिंग भी खोल दी हैं. BKTC की ओर से बताया गया है कि ये बुकिंग 30 जून तक के लिए होंगी. दोनों धामाें में आखिर भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ में क्या हैं पूजाओं की नई दरें. आप भी जानिए….फिलहाल मानसीर समिति ने इस बार भी पूजा की दारों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.. इसको लेकर यात्रियों में ख़ुशी है..

::केदारनाथ धाम:: 

सुबह की पूजा

महाभिषेक—9500–5 श्रद्धालु

रुद्राभिषेक –7200–5 श्रद्धालु

लघुरुद्राभिषके–6100–5

पूरे दिन की सारी पूजाएं–28600–5

 

:::शाम की पूजाएं:::

पूजा—रेट—श्रद्धालु

शिव अस्तोतरी पाठ–1000–3

शिव सस्त्रानाम पाठ–2000–3

शिव नमावली–2000–3

शिव तांडव स्त्रोतम पाठ-1900–3

शाम की पूरी आरती–2800–1

 

::बदरीनाथ धाम::

सुबह की पूजाएं

महाभिषेक–सुबह 4.30 से 6.30 बजे तक–4700 रुपए.

अभिषेक पूजा–सुबह 4.30 से 6.30 बजे तक–4500 रुपए

 

::स्पेशल पूजाएं::

पूरे दिन की पूजा–सुबह 4.30 से दोपहर 2 बजे तक–12000 रुपए

श्रीमद् भागवत सप्त पाठ–सुबह 4.30 से दोपहर 2 बजे तक–51000 रुपए

 

:::शाम की पूजाएं::

कपूर आरती–शाम 6 से 6.10 बजे तक–201 रुपए

चंडी आरती–शाम 6.15 से 6.30 बजे तक–401 रुपए

स्वर्ण आरती–6.45 से 7.20 बजे तक–501 रुपए

अस्तोतरी पूजा–शाम 6.45 से 7 बजे तक–401 रुपए

विष्णु शास्त्रीनाम पाठ–शाम 7 बजे से 7.20 बजे तक–701 रुपए

विष्णु शास्त्रीनामावली–शाम 7.20 से 7.45 बले तक–601 रुपए

गीत गोविंद के साथ शयन आरती पाठ–अनिर्धारित समय–3100 रुपए.

 

कपाट खुलने की तारीखें

-30 अप्रैल–गंगोत्री व यमुनोत्री

-2 मई–केदानाथ धाम

-4 मई–बदरीनाथ धाम

-25 मई–हेमकुंड साहिब.

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-वेबसाइट पर लॉगिन

-पूजा, पाठ, भोग आदि चुनें

-पूजा में शामिल होने वाले यात्रियों की संख्या बताएं

-उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें.