हरिद्वार, नाबालिग हॉकी की खिलाड़ी का चयन किए जाने के बहाने कोच पर हरिद्वार के रोशनाबाद में प्रैक्टिस के दौरान शारीरिक शोषण किए जाने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी कोच को रातभर जांच पड़ताल के बाद जहां हिरासत में ले लिया है. वहीं, उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि ऋषिकेश के वीरभद्र क्षेत्र निवासी पीड़िता को टीम में चयनित करने का झांसा देकर शिकार बनाया गया. देर रात परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पीड़िता रिपोर्ट लिखाने पहुंची. फिलहाल, कोच से पुलिस की लगातार पूछताछ चल रही है.
परिजनों को किसी दूसरे कोच ने दी जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनाबाद स्टेडियम में नेशनल गेम्स के लिए चल रहे अभ्यास सत्र में कई खिलाड़ी भाग ले रहे थे. इसी दौरान पीड़िता ने अपने कोच पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया. शिकायत के अनुसार ये प्रैक्टिस कैंप के दौरान की बताई जा रही है. पुलिस ने रात में ही पीड़िता का मेडिकल कराते हुए कोच को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता करीब एक महीने से हरिद्वार में ही रहकर अभ्यास कर रही थी और सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में उसने कमरा लिया हुआ था. रविवार देर शाम एक कोच ने ही पीड़िता के पिता को फोन पर बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान एक कोच ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. ये सुनकर परिवार वालों आनन-फानन में हरिद्वार पहुंचे. बेटी से जब परिवार वालों ने ये पूछा तो शिकायत सही निकली. उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर सिडकुल थाने पहुंचे.
आरोपी कोच चंपावत निवासी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कोच निवासी चंपावत ने टीम में चयनित करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन, पीड़िता का चयन टीम में नहीं हुआ. तब किसी तरह एक अन्य कोच को घटना का पता चला और उसने पीड़िता के परिजनों को ये खबर पहुंचाई. पुलिस के अनुसार पीड़िता का मेडिकल कराते हुए आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.