इस इलाके में कई घरों में घुसा पानी, भारी बारिश से हुआ जलभराव, राहत व बचाव कार्य जारी

देहरादून, आपदा कंट्रोल रूम दून से सूचना प्राप्त हुई कालूवाला में जंगल से पानी बहुत अधिक मात्रा में आकर हमारे घरों में घुस गया है । उक्त सूचना पर कमांडेंटSDRF के निर्देश पर रेस्क्यू टीम ने बचाव और राहत का शुरू लिए. बकायादा, इसके लिए JCB की सहायता ली जा रही है. जिससे पानी की निकासी हो सके.