डिलीवरी ब्वॉय रात 12 बजे के बाद नहीं करेंगे फ़ूड डिलीवरी

-RTO दून ने तमाम डिलीवरी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दी जानकारी 

देहरादून, रोड सेफ्टी व एक्सीडेंट को देखते हुए आरटीओ ने जोमेटो, स्विगी और ब्लिंकिट ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सोमवार को आरटीओ एन्फोर्समेंट शैलेश तिवारी ने सभी कर्मचारियों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए निर्देशित किया. ये भी स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई तय की जाएगी. बैठक में उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में इन कंपनियों के करीब 2000 डिलीवरी ब्वाय कार्यरत हैं.

RTO के निर्देश 

– डिलीवरी ब्वॉय को सुरक्षित वाहन संचालन के दृष्टिगत सडक़ सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग दिए जाने पर जोर.

-इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से डिलीवरी करने वाले लोगों की मांगी गई है सूची.

-माह जनवरी-2025 से 100-100 के बैच में ट्रेनिंग कराये जाने का है रखा गया है प्रस्ताव.

-रोड सेफ्टी को देखते हुए डिलीवरी ब्वॉय की ओर से फूड डिलीवरी के दौरान कई बातों का रखा जाएगा ख्याल.

ओवर स्पीड के लिए बाध्य न करने की अपील 

आरटीओ के अनुसार कंपनियां के डिलीवरी ब्वॉय को अब अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के साथ हेलमेट के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना होगा. इसके अलावा रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट, शर्ट पहननी होगी. जिससे रात्रि में अन्य वाहन को आसानी से दिख जाए. कंपनी द्वारा डिलीवरी ब्वॉय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए ओवर स्पीड करने के लिए बाध्य न किया जाए. बैठक के दौरान आरटीओ की ओर से कहा गया है कि अब रात 12 बजे बाद अब सर्विस प्रोवाइड नहीं कराएंगे. डिलीवरी ब्वॉय वाहन चलाते वक्त फोन पर बात नहीं करेंगे. बहुत जरूरी होने पर ब्लूटूथ या ईयर फोन का यूज कर सकते हैं. आरटीओ की ओर से कंपनियों से अपील की गई है कि डिलीवरी ब्वाय की सेवायें देर रात्रि में न रखी जाएं. प्रयास रहे कि सर्विसेस रात 12 बजे समाप्त कर दी जाएं.