अब 1 नहीं, दून में 4 स्थानों से आ रही है लेपर्ड दिखाई देने की शिकायत

देहरादून, राजधानी दून के पुरकुल इलाके में लेपर्ड दिखाई देने व युवक पर हमला करने की खबरों के बीच अब करीब 4 स्थानों से लेपर्ड दिखाई देने की शिकायतें सामने आ रही हैं. दरअसल, रविवार काे पुरकुल इलाके में गुलदार एक फंदे में फंस गया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जंगली सुअर के लिए ये फंदा लगाया था. लेकिन, इसमें अचानक गुलदार फंस गया. इस दौरान कुछ लोगों को गुलदार दिखाई देने की जानकारी मिली तो दो युवा भी वहां पहुंच गए. जहां पर गुलदार फंदे में फंसा हुआ था. जैसे ही इन युवाओं ने सेल्फी लेने की कोशिश की. इसी दौरान लेपर्ड फंदा तोड़कर निकल आया और दो में से एक युवा पर झपट पड़ा. गनिमत रही कि गुलदार ने युवक पर मामूली हमला किया और वहां से फरार हो गया. इधर, गुलदार के पुरकुल में दिखाई देने के बाद अब वन विभाग को गद्दूवाला, मालसी व कैनाल रोड स्थित काठबंगला में भी लेपर्ड दिखाई देने की सूचना आ रही है. जिसके बाद इलाके में दहशत है और वन विभाग की टीमें लगातार कांबिंग पर जुटी हुई हैं.