-एसएसपी देहरादून की सख्ती शराबियों पर पड़ रही भारी, हवालात में उतर रही शराबियों की खुमारी।
-विगत 2 माह के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राइव में 500 से अधिक लोगो को पुलिस ने कराई हवालात की सैर।
-ड्रंक एंड ड्राइव में 508 वाहन किये सीज
-सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 2265 लोगो को थाने लाकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
-पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 8,20,500 रूपए का जुर्माना, दी सख्त हिदायत
-कार्रवाई में थाना रायपुर रहा अव्वल, खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 4,87,250 रू0 का जुर्माना।
-शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को किया सीज