तन्मय वर्मा और आदित्य सिंह नेगी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

देहरादून, 27 नवंबर से 30 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अंडर 13 आयु वर्ग में डबल्स में स्वर्ण पदक विजेता बनकर उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है। देहरादून के आदित्य सिंह नेगी और हल्द्वानी के तन्मय वर्मा की जोड़ी ने नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के गौथम एस नायर और सिद्धार्थ एस नायर की जोड़ी को 21-12,21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया फिर सेमीफाइनल मैच में उन्होंने तेलंगाना के कृष्ण पुपाला और चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी को 21-12,23-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में उन्होंने फिर एक बार तेलंगाना के विदिथ रेड्डी चौटाकुरी और श्रीचेतन शौर्य शामला की जोड़ी को सीधे सेटों में २१-१७ व २१-१४ से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया।

टीम के कोच भूपेश बिष्ट व पल्लव जोशी

प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम के कोच भूपेश बिष्ट व पल्लव जोशी थे. उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी ,कोषाध्यक्ष राम अवतार, सहित चीफ़ कोच डी के सेन ,कोच लोकेश नेगी, तथा उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। तन्मय वर्मा और आदित्य सिंह नेगी वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं और अंडर 13 आयु वर्ग में देश की नंबर एक जोड़ी है।