–गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग मे जा चुका है जेल
-चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अभियुक्त द्वारा डोईवाला के जंगलों में था छिपाया
-बिजनौर ले जाकर कबाड़ी को बेचने की थी योजना
Dehradun, कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक चोर को पुलिसर ने दबोचा है. उस पर आरोप हैं कि उसने मोटर साईकिल चोरी की. बदले में पुलिस ने उससे चोरी को कई मोटर साईकिल बरामद की हैं.
केस दर्ज किया गया
पुलिस के मुताबिक 9 september को वादी सन्दीप कुमार निवासी वार्ड न0-3, लालतप्पड डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा मोचिको कम्पनी पार्किंग लालतप्पड के पास से उनकी मोटरसाकिल सं0 -यू0के-14-ई- 4921 चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में केस डर किया गया. इस प्रकार से
लालतप्पड़ कम्पनी में करता था काम
इसके बाद अगले दिन 10 सितम्बर को वादी प्रिन्स कुमार हाल निवासी माजरीग्रान्ट, डोईवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम प्रेमपुरी थाना मंडावाली जिला बिजनौर द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी भी मोटर साईकिल मोचिको कम्पनी पार्किग से चोरी कर ली है। इसका भी केस दर्ज किया गया.लगातार वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद रूटीन वाहन चौकिंग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 11सितंबर को वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र छत्रपाल को चोरी हुए वाहन सं0-यू0के-14-ई-4921 स्पेलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल के अतिरिक्त 4 और मोटरसाइकिलो को चोरी कर बाल कुआंरी जंगल मे छुपाना बताया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त चारो मोटरसाइकिलो को बाल कुँआरी के जगंल से बरामद किया गया, जिसमे मु0अ0सं0 273/24 धारा 303(3) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी हुई मो0सा0 स्पेलन्डर यू0पी0 20 बी0वाई0-3482 भी बरामद हुयी तथा उक्त अभियोगो से सम्बन्धित मोटरसाइकिलो के अतिरिक्त 03 अन्य मो0सा0 को अन्तर्गत धारा-35 (1)/106 बीएनएनएस मे थाना डोईवाला पर दाखिल किया गया।
बिजनौर निवासी आरोपी
पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा लालतत्पड में सोलटेक कम्पनी में लेबर का काम करता है एंव नशे का भी आदि है। अभियुक्त पिव में भी माह जनवरी 2024 में बिजनौर से मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध मे जेल जा चुका है। अभियुक्त ने लालतप्पड में सोलटेक कम्पनी व मोचिको कम्पनी के बाहर पार्किग से योजना बनाकर मोटरसाकिलो की चोरिया की तथा उन्हे बाल कुंवारी के जंगल में छुपा दिया तथा उनकी नंबर प्लेटो को निकालकर फेक दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। आज अभियुक्त उक्त मोटर साइकिलो को बिजनौर में कबाडी को बेचने की फिराक में डील करने बिजनौर जा रहा था।