ओवर रेटिंग का किस्सा तो पुराना है, CM के निर्देश के बाद सामने आईं सचई

सीएम के निर्देश बाद दून में जिला प्रशासन ने भी की छापेमारी

-खुद छापेमारी करने वाली टीमों ने पाया, दून में 5 से 20 रुपए ज्यादा वसूल रहे थे शराब के दुकानदार प्रति बोतल रेट

 

देहरादून, राजधानी दून में शराबकि ओवर रेटिंग कि कहानी नई नहीं है. काफी लम्बे समय से लगा इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे. लेकिन विभाग इसको अनसुना करते जा रहा था. लेकिन, जब CM धामी ने निर्देश दिए तो सच्चाई सामने आ गई. देहरादून में तो 5 से 25 रुपये तक ओवर रेटिंग पाई गई.

मंगलवार को हुई ताबड़तोड़  चेकिंग 

लंबे समय से शराब की दुकानों पर जिस मंगलवार को जब दुकानों पर छापेमारी शुरू हुई तो पता चला कि दून शहर में शराब की बिक्री एमआरपी से 5 से 20 रुपये तक ज्यादा की जा रही है. फिर क्या, प्रशासन ने भी नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान ये भी पता चला कि कई दुकानों में पूरी तरीके से रेट लिस्ट भी डिस्प्ले नहीं हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे तक उपलब्ध नहीं हैं.

इन इलाकों में हुई छापेमारी

-घंटाघर

-सर्वे चौक

-राजपुर रोड

-चूना भट्टा

-रेलवे स्टेशन

-हरिद्वार रोड

-केदारपुरम

-रायपुर

-डोईवाला

-लालतप्पड़

-मसूरी

-हरबर्टपुर

-विकासनगर

-रानीपोखरी

राज्य में भी यैसा ही हाल नजर आया 

*सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी*

*पूरे प्रदेश में 100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड*

*स्टाक रजिस्ट्रर मेंटेन और ओरवरेटिंग की शिकायत सही पाए जाने पर दुकानें होंगी सीज*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मंगलवार को पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा अधिक शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है। औचक चले इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

लम्बे वक्त से मिल रही थी कम्प्लेन 

लंबे समय से सीएम धामी को प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर टीम ने मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चला रही है।

CM के सख्त निर्देश 

सीएम धामी के सख्त निर्देश हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।