केदारनाथ यात्रा के लिए नया उत्साह, दोपहर में 2 हजार यात्रियों को दी गई धाम जाने की अनुमति

– सोमवार सुबह मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था पैदल मार्ग

-देर शाम निकाले जा सके थे केदारनाथ से लौट रहे एक हजार तीर्थयात्री

– मंगलवार सुबह फिर पहाड़ी से गिरने लगे पत्थर

-इस कारण केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को दोपहर तक सोनप्रयाग में ही रोकना पड़ा

Dehradun , 31 जुलाई कि आपदा का बाद केदारनाथ कि यात्रा में फिर आवाज उत्साह नजर आ यह है. यात्रियों में यात्रा को लेकर आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है. मंगलवार को सोनप्रयाग में पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर लिए जाने के बाद दोपहर दो बजे 2,000 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। हालांकि, सोमवार देर शाम पैदल मार्ग के खुलने पर केदारनाथ धाम से लौट रहे 1,000 तीर्थ यात्रियों को यहां से सुरक्षित निकाला गया था, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही लगातार बड़ी बोल्डर गिरने के कारण प्रशासन ने दोपहर तक तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड जाने की अनुमति नहीं दी।