देहरादून। दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ओटी एवं इमरजेंसी ब्लॉक में चतुर्थ तल पर एक युवक चढ़ गया. जिसने मोबाइल चोरी होने की बात कहकर चौथी मंजिल से कूदने की धमकी तक दे डाली. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन व वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. करीब 2 घंटे के ड्रामा के बाद बड़ी मुश्किल से युवक का नीचे उतारा गया.
युवक का आरोप, कोई उसको हॉस्पिटल तक लाया था, अब वह कहां गया
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय हर्ष को करीब साढ़े आठ बजे 108 एंबुलेंस से दून अस्पताल इमरजेंसी में लाया गया. उसने सांस की दिक्कत बताई. डॉक्टरों ने उसकी ईसीजी कराई. बताया, युवक के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था. जिसने रेलवे स्टेशन से 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई. वह युवक के साथ आया था. युवक का कहना है कि वह उसका मोबाइल और सामान ले गया है. जिसे लेकर उसने इमरजेंसी में हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह उसे समझा बुझाकर शांत किया. लेकिन, ये हंगामा लगातार कई घंटे तक चलता रहा. मोबाइल न मिलने पर उसने कूदने तक की धमकी दी. जिस पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद युवक को बातों में उलझाकर पैराफीट से खींचा गया. युवक अब तरह तरह की कहानियां बता रहा है.