देहरादून, बारिश का कहर जारी, देहरादून में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से दून के मालदेवता व सैरशी गांवों का पहुंचा खासा नुकसान, डीएम सोनिका ने किया मौके का मुआयना, तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीएम ने विकासखंड रायपुर अंतर्गत सिरवालगढ़ का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए.