दिल्ली में बस चालक और पीडि़ता कैमरे में एक साथ दिखे, वही रचा गया था षड्यंत्र 

पुलिस ने कश्मीरी गेट ISBT के CCTV कैमरों की फुटेज किए सेफ

देहरादून, दून के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप मामले में दून पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT में लगे CCTV कैमरे चेक किए. जिसमें आरोपी बस चालक और किशोरी एक साथ देखे गए हैं. जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि बस चालक ने दिल्ली में ही वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने इन सभी फुटेज को अपने पास सेफ कर लिए हैं. वहीं, दूसरी ओर पीड़िता के भी मजिस्ट्रेटी (164) बयान दर्ज करा लिए गए हैं. इसके अलवाा पुलिस ने आरोपियों से पूछताल के लिए कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मांगी है. जिस पर कोर्ट के मंगलवार को निर्णय लिए जाने की संभावनाएं हैं. घटना को लेकर देहरादून पुलिस लगातार मामले में जुटी हुई और आरोपियों को कठोर सजा दिलाई जा सके, सबूटों को इकठ्ठा करने पर जुटी है.