Dehradun,मसूरी पिक्चर पैलेस के पास कुलरी बाजार की तिलक रोड पर मोबाइल की दूकान पर चोरी. चोरों ने लाखों का सामान और नगदी चोरी कर हाथ साफ कर लिया. इसको लेकर व्यापारी दहशत में आ गए हैं. दरअसल, मजोरी जैसी शांतप्रिय शटर में आए दिन ताला तोड़कर चोरी की ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. कभी कार के शीशे तोड़कर शातिर हाथ साफ कर रहे हैं.