Up और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की अचानक मुलाकात

देहरादून, शुक्रवार को अचानक उत्तराखंड के cm त्रिवेंद्र सिंह रावत लखनऊ के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के cm योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। हालांकि उत्तराखंड के cm ने लखनऊ रवाना होने से पहले देहरादून के पुलिस लाइन में कहा था कि वे लखनऊ जा रहे हैं । जहां वे उत्तर प्रदेश के cm से मुलाकात करंगे। ये मुलाकात कई मसलों पर विचार विमर्श के लिए होगी। बताया जा रहा है कि कुम्भ को देखते हुए हरिद्वार में कई निर्माण कार्य होने हैं। जिन पर अब तक up govt का ही आधिपत्य है। इसकर अलावा up और उत्तराखंड के बीच परिसम्पतियों का बंटवारा भी शामिल है।