देहरादून, शनिवार को केदारनाथ में एयर फोर्स के सबसे नए और हाईटेक हेलीकॉप्टर चिनूक की गूंज सुनाई दी।अचानक कुछ देर बाद चिनुक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ में अपनी सक्सेसफुल लैंडिंग की केदारनाथ धाम में मौजूद देश दुनिया के यात्री इस दौरान हतप्रभ रह गए कि आखिर कैसे इंडियन एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में पहुंचा। बाद में पता चला कि वर्ष 2018 में इंडियन एयर फोर्स का ही एम आई 19 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। जिसका मलबा नहीं हटाया जा सका था, इसी एमआई -19 के मलबे को हटाने के लिए चीनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ में लैंडिंग की।
नैनीताल, अनलॉक – 5 में टूरिस्ट को छूट के बाद आजकल उत्तराखंड में टूरिस्ट का रुझान भी बढ़ गया है। नैनीताल में भी रौनक बढ़ने लगी है। नैनीताल की खूबसूरती देखने के लिए सैलानियों की तादात बढ़ गई है। सरोवर नगरी में लुत्फ उठाने के लिए खूब पर्यटक आ रहे है।