Dehradun, दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। पिछले चार दिन से उत्तराखंड में मचा राजनीतिक भूचाल अब थामने के कगार पर है। बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें हटाने का फैसला ले लिया है और उनकी जगह राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर दी है। अभी तीन बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया को ब्रीफ करेंगे। इसके बाद धन सिंह रावत के नाम का ऐलान किया जा सकता है। यहां तक कि धन सिंह सिंह रावत किसी कार्यक्रम में श्रीनगर गढ़वाल गए हैं। उन्हें लेने के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर भेज दिया गया है।