देहरादून, सरकारी विद्यालयों में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के बच्चों की तैयारियां परखने के लिए जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी(सीईओ) डा. मुकुल कुमार सती ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि जल्द परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर लिए जाएं। जिसमें ये भी ध्यान रखा जाए कि प्रश्न सिलेबस से बाहर न हों। बच्चों को अब तक जितनी भी आनलाइन या आफलाइन पढ़ाई कराई गई है, उसी में से पेपर तैयार करवाया जाए। जिससे बच्चों की तैयारियों को सही ढंग से परखा जा सके।