–कोरोना वायरस के लिए एक छोटी सी कोशिश
देहरादून। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को 5 दिन की राशन किट (आटा,दाल,आलू, छोले, मसाले, चाय पत्ती,चीनी,तेल) जिसमे सभी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाला सामान है, एक परिवार को एक किट दी जाएगी। जिससे हर एक जरूरतमंद परिवार को इस मुश्किल समय में भरपेट भोजन मिक सके। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन शहर में सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है, जो लोग यहाँ के नही है। जरूरत मंद हैं, बेरोजगार हैं, बुजर्ग हैं। अकेले हैं जिनका कोई कमाने वाला नही है, हम उन लोगो तक राशन पहुचा रहे है। इसमे सहयोग कर रहे है रंजीत ,आकांक्षा शुक्ला, सुरभि जैस्वाल, वैभव जैस्वाल, पिंकी जी,महेश शुक्ला, केवल शुक्ला आदि,आप सभी से निवेदन है की आप हमे कोई भी मदद करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है, आप मदद के लिए गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम, भीम (7078386765) मैं ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा ड्रीम्स फाउंडेशन(एन जी ओ) की ओर से हंगर हेल्पलाइन नंबर -6399463996 भी जारी किया गया है।