–सुबह 11 बजे से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया
Deheadun,उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की प्रक्रिया आज शुक्रवार शुरू होगी। आज से ही नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इससे पहले सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यानि डीएम इस संबंध में अधिसूचना जारी करेंगे।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी।
नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी।
31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है।
नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की लॉस्ट सूची होगी जारी।
प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा।
मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी।
10 मार्च को मतगणना होगी।
इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
::देहरादून में इन सीटों के लिए यहां होंगे आवेदन पत्र दाखिल::
15-चकराता (अजजा) — तहसीलदार न्यायालय कक्ष कालसी
16- विकासनगर –उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष विकासनगर
– 17- सहसपुर —तहसीलदार न्यायालय कक्ष विकासनगर
-18-धर्मपुर के लिए नगर मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष देहरादून
-19-रायपुर –उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष सदर देहरादून
-20- राजपुर (अजा) –सहायक अभिलेख अधिकारी न्यायालय कक्ष देहरादून
– 21- देहरादून कैन्टोमेंट — जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट परिसर देहरादून
22-मसूरी — उप जिला मजिस्टेªट कैम्प न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट परिसर देहरादून
– 23-डोईवाला– उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष डोईवाला
– 24- ऋषिकेश — उप जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष ऋषिकेश